पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नेशनल हाईवे 53 राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच प्रतिदिन आवारा मवेशी झुण्ड में बैठ जाते है। जिन्हे पकड़ने के लिए टोल प्लाजा की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। प्रायः यह देखा जा रहा है, कि मवेशी मालिको द्वारा सुबह अपने जानवरो को खुले में छोड़ देते है। सड़को के बीच जानवरो के बैठ जाने से वाहन चालक मवेशी से टकराने का डर बना रहता है एवं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। शेसु प्रसाद मैनेजर टोल प्लाजा ढाक ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आम जनता को सूचित किया है की राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर फालतू और आवारा मवेशी को छोड़ना अपराध है यदि ऐसी कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो उसे पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। उक्त चेतावनी संबंधित पंपलेट टोल प्लाजा ढाक की टीम के द्वारा आम जनता को वितरण किया गया।