भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज़ /सतीश पारख)
कोहका के अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की गई है. कृपाल नगर की रहने वाली कक्षा 3 की छात्रा की मांग पर शिकायत दर्ज कराई गई है। छात्रा के परिजनों के मुताबिक स्कूल में हिंदी एवं ड्राइंग का पीरियड लेने वाला शिक्षक उनकी बेटी से अपशब्द बोलता रहा है और उसे सभी बच्चों के अलग बिठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहे. स्कूल में इसकी शिकायत करने पर छात्रा के परिजनों से भी प्रवंधन द्वारा बदसलूकी के आरोप है
शिकायतकर्ता परिजनों का कहना है कि स्कूल टीचर उसकी बेटी को दूसरे बच्चों से बाचतीच नहीं करने देते हैं। लगातार दुव्यवहार से परेशान होकर बेटी ने इसकी जानकारी उन्हें दी. इस पर जब स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया तो किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. इसे छोटी-मोटी बात बोलकर टाल दिया गया. लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया. इस वजह से बेटी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी है. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि बेटी स्कूल जाने से कतराती है। इस वजह से 29 अगस्त को दोबारा अग्रसेन स्कूल में जाकर शिक्षकों से बात करने का प्रयास किया गया. बेटी के साथ किए जा रहे दुव्यवहार के संबंध में जानकारी ली तो उन्हें ही अपमानित किया. साथ ही बेटी को स्कूल से निकलाने और उनकी पुलिस में शिकायत करने जैसी धमकी स्कूल प्रबंधन देने लगे!