ट्रैक सीजी:- राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मेजर ध्यानचंद जी का जयंती
कांकेर :- स्वामी आत्मानंद हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरर में प्राचार्य शिवराज टांडिया के निर्देश पर एनसीसी प्रभारी दुष्यंत सोनकर के द्वारा 29अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया।खेल से जुड़े हुए शिक्षकों का सम्मान करते हुए सर्वप्रथम नितिन ध्रुव ने मेजर ध्यानचंद जी के संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए बताया कि कैसे विषम परिस्थितियों में रहकर भी उन्होंने हाकी जैसे खेल को विश्व पटल पर रखा , व्याख्याता राजेश शुक्ला ने बताया कि उनके प्रदर्शन के बल पर उन्होंने हाकी के जादूगर की ख्याति प्राप्त हुई। खेल शिक्षक मोहम्मद गुलाम ने खेल से कैसे भविष्य निर्माण कर सकते हैं इस पर प्रकाश डाला , व्याख्याता अनुपम जोफर ने जर्मनी के हिटलर और मेजर ध्यानचंद जी के बीच हुए वाकये का जिक्र करते हुए बताया हमें ऐसे अद्वितीय बनने का प्रयास करना चाहिए कि अवसर हमारे दरवाजे तक आये।इस अवसर पर संस्था के शिक्षक रंजीत लहरें, प्रसुन जैन,मुकेश कांगे,नुरफिसां ,विनिसा साहु,विनिता गोस्वामी,स्मिता दास, अंजली यादव,प्रिति मिश्रा,हुमा पिस्दा कंचन लता ठाकुर, यामिनी मरकाम,लिप्सा ठाकुर,एवं संस्था के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन विनिता गोस्वामी एवं आभार प्रदर्शन प्रीति मिश्रा ने किया।