छात्राओं को साइकिल मिलने से स्कूल आने -जाने में होगी सहूलियत
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय रणजीत कृषि विद्यालय व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण किया। कार्यक्रम में बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया। साइकिल वितरण के दौरान विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने – जाने में सहूलियत होगी। छात्राओं को समय पर स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना होगा। बल्कि वे स्वयं अपनी साइकिल से विद्यालय आवाजाही कर सकेंगी।सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य उन बालिकाओं को साइकिल प्रदान करना है जो दूर दराज के के क्षेत्र से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, साइकिल न केवल परिवहन का एक साधन है बल्कि यह स्वतंत्रता वह शक्तिकरण का प्रतीक भी है,यह हमारी बालिकाओं को अपने लक्ष्य की दिशा में बढ़ाने में मदद करेगा, बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने में मददगार साबित होगा। इधर छात्राओं के बीच साइकल वितरण से खुशी देखी गयी। साइकिल वितरण समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, महामंत्री अशोक चौधरी, स्वामी आत्मानंद स्कूल अध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी, माध्यमिक विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सोनी, कन्या शाला अध्यक्ष श्रीमती ललतिन डड़सेना, किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना विधायक प्रतिनिधिगण विजयराज पटेल, रविन्दर आजमानी, जनपद पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें, बीआरसी नरेश पटेल, बीईओ केके ठाकुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य मायाधर प्रधान, कन्या शाला प्राचार्य आशाराम बरिहा, आरके स्कूल प्राचार्य जयंत महापात्रा, निज सचिव नरेन्द्र बोरे, सोनू छाबड़ा, ए नंद, अरुण कुमार देवता, पत्रकार गौरव चंद्राकर, राजाबाबू उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता व शिक्षक,छात्र- छात्राओं उपस्थित थे।
