बीजापुर जिले में अनुराग पाण्डेय बतौर जिला कलेक्टर आठ माह की सेवा दी कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की सेवानिवृत्ति 30 अगस्त को होने के फलस्वरूप जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों-कर्मचारियों ने 29 अगस्त शाम को सर्किट हाऊस में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को आत्मीय विदाई दी।इस अवसर पर आठ माह की अल्प अवधि में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय द्वारा किए गए कई ऐतिहासिक कार्यों को जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए शार्ट फिल्म एवं पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
डीआईजी सीआरपीएफ देवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ. जितेन्द्र यादव एवं सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार ने कलेक्टर पाण्डेय के किए गए कार्यो की स्मृति साझा किया।इस अवसर पर एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, सहायक आयुक्त डाॅ. आनंद सिंह जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों पर अडिग रहने शासन के नीति निर्देशों का पालन करने और बीजापुर जिले के विकास के लिए निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने कलेक्टर को शाॅल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कलेक्टर महोदय के सुखद जीवन और दीर्घायु की कामना की।इस दौरान एडिशनल एसपी श्री वैभव बैंकर, सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओपी, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।