- ओव्हरब्रिज के नीचे विभिन्न खेलों के लिए होगा मिनी खेल कोर्ट निर्माण: राशि महिलांग
मंगलवार को नपाध्यक्ष राशि, सभापति और पार्षदों ने किया भूमिपूजन
बास्केटबॉल, बालबैडमिंटन व क्रिकेट कोर्ट का होगा निर्माण
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शहर के तुमगांव मार्ग पर निर्मित ओव्हरब्रिज के नीचे खाली पड़ी जगह पर जल्द ही राजधानी रायपुर की तर्ज पर मिनी क्रिकेट कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण होगा। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने सभापति, पार्षद और नागरिकों की उपस्थिति में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती महिलांग ने कहा शहरवासियों की अपेक्षाओं के अनुरूप शहर को संवारने और विकास को गति देने उनका निरंतर प्रयास जारी है। इसी कड़ी में शहर के खिलाड़ियों द्वारा लंबे समय से ओव्हरब्रिज के नीचे खाली पड़ी जगह पर मिनी क्रिकेट कोर्ट, बाल बैडमिंटन और बास्केटबॉल के साथ ही छोटे-छोटे खेल के लिए कोर्ट निर्माण किए जाने की मांग की जा रही थी। शहर के खिलाड़ियों ने इसके लिए मुझे कुछ माह पूर्व ज्ञापन भी सौंपा था। उनकी मांग और अपेक्षाओं के अनुरूप सभापति और पार्षदों के साथ मिलकर हमने कार्य योजना तैयार की जिसे आज मूर्त रूप देने की शुरुआत भूमिपूजन के साथ किया जा रहा है। भूमिपूजन के दौरान सभापति बबलू हरपाल, श्रीमती सरला गोलू मदनकार, मीना वर्मा, माधुरी महेंद्र सिका, तारेन चंद्राकर, पालिका कर्मियों में सीताराम चेलक, दिलीप चंद्राकर, करण यादव दुर्गेश, नौशाद बक्श, यशवंत, उमेश साहू के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
फोटो