पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
आगामी 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा जयंती को धूमधाम से मनाने हेतु पिथौरा ऑटो पॉट्स एवं मिस्त्री संघ की बैठक संपन्न हुई । समिति के सदस्यों ने बताया कि पिथौरा में हर वर्ष भगवान विश्वकर्मा जयंती को भव्य आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा व रंगारंग सांस्कृतिक , धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है इस वर्ष भी ऐसा ही रंगारंग सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम को बड़े रूप में करने हेतु आटो पॉट्स व मिस्त्री संघ ने बैठक आयोजित कर चर्चा की व नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें ऑटो पॉट्स संघ के अध्यक्ष राजेश ऐरन को व मिस्त्री संघ के अध्यक्ष शेख हनीफ़ मुन्ना सर्वसमिति से नियुक्त किये गये ।
आटो पॉट्स संघ के उपाध्यक्ष प्रिंस सलूजा , सचिव मुन्ना ताज , सहसचिव रोहित देवांगन , कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल , मीडिया प्रभारी प्रदीप अग्रवाल , संरक्षक नरेश ऐरन , शैलेश अग्रवाल , महेंद्र सिंह छाबडा , जसबीर सिंह अजमानी , हरजिंदर सिंह पप्पू , मुकेश पटेल , मनीष अग्रवाल , हरजीत सिंह बंटी मिस्त्री संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार गुड्डू उपाध्याय , कोषाध्यक्ष मुकेश सिन्हा , सचिव तरुण बाघ , सहसचिव असर अली , संरक्षक राजकुमार बाघ , डोलामनी , दीपक जोशी , सन्तोष मांझी , नरेंद्र साहू , राम चन्द्र शर्मा , देवा डड़सेना बनाये गए । नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ऐरन ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी विश्वकर्मा जयंती को वृहद रूप से मनाने व सफल बनाने के लिए अभी से सभी एकजुट होकर लग जाये व पिथौरा सहित आस पास के ग्रामीण अंचल के आटो पॉट्स व मिस्त्री संघ के सदस्य भी कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील अध्यक्ष राजेश ऐरन ने की । बैठक में आटो पॉट्स व मिस्त्री संघ के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे ।
फोटो