बैगा बसाहटो में पीएम जनमन विशेष शिविर में बैगा परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश
आशा, एएनएम की जिम्मेदारी तय करने तथा बीएमओ पुष्पराजगढ़ के वेतन पर रोक लगाने के दिए निर्देश
अनूपपुर 26 अगस्त 2024/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने आज जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करौंदापानी, देवरी दादर का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान ग्राम करौंदापानी के ग्रामीणों ने बताया कि 108 एम्बुलेंस समय पर नही पहुंचती, जिस पर जिपं. सीईओ ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए कि पिछले चार दिनों में 108 नम्बर पर किए कॉल्स और एम्बुलेंस के पहुंचने की टाईमिंग चैक कराना सुनिश्चित करें एवं एम्बुलेंस के संबंधित ड्राईवर को हटाएं। जिपं. सीईओ ने ग्राम करौंदापानी एवं ग्राम देवरीदादर में दस्तक अभियान की सर्वे रिपोर्ट का निरीक्षण किया तथा समस्त बैगा बसाहटों में पुनः दस्तक अभियान सर्वे 3 दिन में पूर्ण करके ओआरएस एवं आवश्यक दवा वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जन-मन के तहत 27 अगस्त से आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में समस्त बैगा परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिपं. सीईओ ने उल्टी दस्त आदि से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना समय पर देने तथा आशा, एनएनएम की जिम्मेदारी तय करने एवं बीएमओ पुष्पराजगढ़ का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बैगा बालक आश्रम करौंदापानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों हेतु बनाए जाने वाले भोजन के कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने दीवाल पर शान द्वारा निर्धारित साप्ताहिक मीनू लिखवाने के निर्देश दिए। बच्चों के कमरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने, टीवी खराब होने, चादर आदि की क्वालिटी खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश वार्डन को दिए। भ्रमण के दौरान जिपं. सीईओ ने देवरीदादर आश्रम शाला का भी निरीक्षण किया एवं वार्डन से बच्चों की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश देते हुए तीन दिवस के अन्दर कुल 50 बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिपं. सीईओ ने प्रधानमंत्री जन-मन आवासों में प्लास्टर के साथ ही पेंट कराकर व आवास योजना का निर्धारित मोनो बनाकर ही पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत के सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के भ्रमण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल सीएमएचओ डॉ ए के अवधिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉआरपी सोनी, बीएमओ पुष्पराजगढ़ डा एसके सिंह जनपद सीईओ श्री पाण्डेय सहित अन्य सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।