बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
आज बसना के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय में पीएमश्री लोगो का अनावरण एवं निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एन.एल. भोई द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजन अर्चन और सरस्वती मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। इसके बाद सभी अतिथियों का तिलक और पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य के.के. पुरोहित ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन वाचन किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में से एक, पीएमश्री लोगो का अनावरण, माननीय सांसद रूपकुमारी चौधरी के करकमलों से किया गया।
एन.एल. भोई ने अध्यक्षीय भाषण में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के नवनियुक्त सदस्यों का परिचय दिया और विद्यालय के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की। इसके बाद, मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के करकमलों द्वारा निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया, जिससे शिक्षा के प्रति छात्राओं की रुचि और उनकी सुविधा में सुधार होगा।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एन.के. अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिमन्यु जायसवाल, एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य डॉक्टर गजानन अग्रवाल एवं डॉक्टर अरुणा अग्रवाल शामिल थे। समारोह का समापन संस्था के हिंदी माध्यम के प्राचार्य एस.के. पटेल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। मंच संचालन शिक्षक रविन्द्र सोना द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान की और क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश कुमार बढाई ने दिया है।
फोटो