संवाददाता:- अखिलेश द्विवेदी
रायपुर:- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, अमित शाह को अगर इतनी ही चिंता है, तो शराबबंदी क्यों नहीं कर रहे हैं इन्होंने चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें की। पीएम से लेकर उनके कार्यकर्ताओं ने भी यह बात कही।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस ने जब गंगाजल उठाकर कहा था, तब शराबबंदी करनी चाहिए थी। बीजेपी ने कभी यह नहीं कहा। इसलिए गंगाजल उठाकर कसम खाने वालों से यह पूछा जाना चाहिए। बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अगस्त से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे।
दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा पिछले 15 साल की सरकार में रहते हुए शराबबंदी की बात कर रही थी, लेकिन अब तक नहीं किया। क्योंकि शराब से बीजेपी के नेताओं को अतिरिक्त कमीशन मिल रहा है। अमित शाह का बयान प्रदेश की जनता को गुमराह और सरकार को प्रोत्साहित करने वाला है।
अमित शाह ने यह कहा था
अमित शाह ने कहा था कि, प्रदेश में नशीली दवा का उपयोग 1.45% है और गांजा का उपयोग 4.98% है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। ड्रग्स की तस्करी के मामलों की जांच वैज्ञानिक तरीकों से की जाए।
उन्होंने कहा कि हमें टॉप टू बाटम और बाटम टू टॉप अप्रोच के साथ काम कर पूरे नेटवर्क को रूथलेस तरीके से ध्वस्त करने की जरूरत है। जब तक पूरे नेटवर्क पर प्रहार नहीं करेंगे, तब तक नशामुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकेंगे। सभी मिलकर नारकोटिक्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ें।
बीजेपी सरकार कर रही टाइम पास
नवा रायपुर में नामकरण को लेकर गठित समिति दीपक बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद कुछ भी काम नहीं है। कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करना, योजनाओं का नाम बदलना सिर्फ इसी काम में ही टाइम पास किया। छत्तीसगढ़ में सरकार नाम बदलने और योजनाओं को बंद करने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है।
नई कार्यकारिणी में युवाओं को मौका
कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा। बड़े चेहरे मैदान में उतरेंगे, युवाओं से काम लेंगे। हम लोगों ने शुरुआत कर दी है सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ सड़क की लड़ाई लड़ना है।