हमने बनाया हैं हम ही सवारेंगे का नारा देने वाले भारतीय जनता पार्टी की सरकाऱ,सड़को को सवारने मे विफल,जनता धूल मिट्टी खाने मजबूर– आप।
खराब सड़को को लेकर आम जनता से लेकर पत्रकार भी सड़को पर उतर कर विरोध दर्ज कराने के बावजूद स्थानीय प्रशासन नहीं जागा बेहद दुर्भाग्य।-संतराम सलाम आप नेता।
अंतागढ़
अंतागढ़ क्षेत्र मे ज़ब शुरुआती समय मे माइंस खुलने की चर्चा होती थी तो लोगो को भी लगता था की अब क्षेत्र मे विकास होगा अच्छी सड़के बनेगी,जनता का विकास होगा।क्योंकि कहा जाता हैं कि क्षेत्र मे लौह माइंस खुलने से विकास का रास्ता खुल जाता हैं।लेकिन अफ़सोस अंतागढ़ क्षेत्रवासियों ने जो सपना देखा था उसके बिल्कुल विपरीत होने लगा हैं। आज माइनिंग ट्रकों के कारण अंतागढ़ क्षेत्र की सड़के क्षेत्र की जनता के लिए नासूर बने हुए हैं।आज सड़क मे सड़क कम गड्डे ज्यादा बने हुए हैं।बारिस होने से कीचड़ से परेशान जैसे ही धुप निकले तो सड़के जहर उगलने लगती हैं। जो लोगो के लिय दमा जैसे घातक बीमारी का कारण बनेगा।जिससे जनता हलाकान हैं।आम आदमी पार्टी के नेता व अंतागढ़ विधानसभा से पूर्व मे रहे प्रत्याशी संतराम सलाम ने इस पर अपना कड़ा विरोध प्रकट व प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंतागढ़ क्षेत्र मे लौह माइंस की कमी नहीं हैं यहां से हर दिन सैकड़ो ट्रकों से करोड़ो का कच्चा लौह परिवहन किया जाता है। जिसके कारण अंतागढ़ की सड़के कम गड्डे ज्यादा बने है।
वही खराब सड़को के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है।
आप नेता संतराम सलाम ने खराब सड़को को लेकर स्थानीय विधायक और सांसद पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है।धूल भरे सड़को को लेकर क्षेत्र की आम जनता से लेकर अंतागढ़ स्थानीय पत्रकार भी सड़को पर उतर आए सड़को को सुधार कराने लेकिन ना ही अभी तक सांसद भोजराज नाग ने कोई पहल किया और ना विधायक विक्रम उसेंडी ने ना ही संबधित विभाग ने अभी तक कोई टोस पहल किये हैं जिससे जनता सहित स्कूली बच्चों को खूब परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।
संतराम सलाम ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद और विधायक इन्ही धूल भरे गड्डे सड़को को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय खूब दम भरते थे। सड़क के गड्डों मे धान का रोपण करते थे लेकिन आज ज़ब जनता ने उनको मौका दिया तो समस्या के समाधान कराने के बजाय कुम्भकरण नींद मे मस्त हैं जनता धूल खाने बेहाल हैं।
अंतागढ़ नगर सहित कोदागांव, कुहचे,टेमरूपानी की सड़के गड्डों से धूल के जहर उगल रहे हैं। संतराम सलाम ने आगे कहा की जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेता कहते हैं की हमने बनाया हैं हम ही सवारेंगे का नारा देने वाली बीजेपी आज अंतागढ़ क्षेत्र की सड़को को सवारने मे विफल हैं।गड्डों भरे सड़को से व धूल मिट्टी से निजात जल्द नहीं मिलेगा तो आगामी समय मे भारी पड़ेगा इसलिए समय रहते सांसद, विधायक और स्थानीय प्रशासन अपना आँखे खोले और जनता की तकलीफो का समाधान करें।