आयोजन शासकीय कन्या आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय कन्या आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के अटल टिंकरिंग लैब में प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर 23 अगस्त को प्राचार्य जी आर सिन्हा के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महासमुंद लीलाधर सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि जागेश्वर सिन्हा ब्लॉक बीआरसीसी महासमुंद रहे।अतिथियों ने बच्चों के चंद्रयान 3 से संबंधित विभिन्न मॉडलो का अवलोकन कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अटल टिंकरिंग लैब महासमुंद की सराहना की।मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम छाया ठाकुर एवं ग्रुप,11वीं, द्वितीय दुर्गेश साहू एवं ग्रुप, 10वी, तृतीय खुशी चंद्राकर एवं ग्रुप 11वीं रहे।
अंतरिक्ष विषय पर “चित्र देखकर कहानी लिखना” इस प्रतियोगिता में प्रथम हिना साहू 12वीं, द्वितीय कुमकुम सोनी 10वी, तृतीय रश्मि पाटकर 11वीं रही।एटीएल लैब के “स्पेस क्लब” के लिए लोगो डिजाइन में प्रथम किरण यादव 11वी कला, द्वितीय श्वेत कुमार ध्रुव 11वीं वाणिज्य रहे।
पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम मधु निषाद 10वीं, द्वितीय मधु विश्वकर्मा 12वीं गृह विज्ञान, तृतीय हिमांशी निषाद 12वीं वाणिज्य रही।साइंटिफिक रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम राशिका पटेल 12वीं वाणिज्य, द्वितीय खुशी साहू 10वी, तृतीय सुषमा बरिहा 12वीं विज्ञान रही।इस प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर डॉ. ज्योति किरण चंद्राकर, मधुमति चंद्राकर, आयशा लतीफ, दुर्गेश नंदिनी साहू, पूजा साहू रही।मंच संचालन पूजा साहू ने तथा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन चंद्रशेखर मिथलेश एटीएल प्रभारी ने किया।इस कार्यक्रम मे व्याख्याता तोषण गिरी गोस्वामी, अनीता साहू, ज्योति किरण चंद्राकर, दुर्गेश नंदिनी साहू, मधुमती चंद्राकर,आयशा लतीफ, तपस्या शर्मा, बेला मारू आदि उपस्थित रहे ।
फोटो