दैनिक ट्रैक सीजी,कवर्धा।
कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर ज़िला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी एवं ममहिला एवं बाल विकास अधिकारी सी . एल.भूआर्य के मार्गदर्शन में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कवर्धा शहर के शासकीय करपात्री जी उच्चतर विद्यालय कवर्धा में जाकर बच्चों को एक युद्ध नशे के विरूद्ध के बारे में जानकारी दिया गया। सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि उन बालको जिनका विधि का उल्लंघन करना अभिकथित है और उल्लंघन करना पाया गया हैं एवं देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता रखने वाले बालक से संबंधित समुचित देखरेख, संरक्षण, विकास, उपचार सामाजिक पुन: एकीकरण के माध्यम से उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करके, बालकों के सर्वोत्तम हित में मामलों के न्याय निर्णयन तथा निस्तारण में बालकों के अनुकूल दृष्टिकोण अपनाकर और प्रदत्त प्रक्रियाओं के माध्यम से उनके पुनर्वास, उसके अधीन स्थापित संस्थानो तथा निकायो के लिए तथा उससे संबंध अथवा उससे आनुसंगिक मामलों के लिए विधि को समर्पित करना तथा समेकित करने के लिए अधिनियम है जिसके बारे में जानकारी दिया गया।
चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के परियोजना समन्वयक महेश निर्मलकर ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 राष्ट्रीय इमरजेंसी 24 घंटे चलने वाली निः शुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है कोई भी अनाथ, बेसहारा, लावारिस, घुमंतू, गुमशुदा, बाल श्रम ,बाल विवाह से संबंधित बच्चों की सुरक्षा एवं मदद के लिए निशुल्क नंबर 108 पर फोन कर सकते हैं।
श्री ओ.पी. गुप्ता व्याख्याता द्वारा बच्चों को बताया गया कि बच्चों के चार अधिकार जीवन जीने का अधिकार सुरक्षा का अधिकार विकास का अधिकार सभ्यता के अधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया । स्कूल के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, स्लोगन के साथ साथ जागरूकता रैली किया गया कार्यक्रम का आभार व्यक्त वजन राम साहू कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम के द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों,क्षेत्र ,गांव में जन जागरूकता अभियान किया जा रहा है ।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, डी .एस. जोशी प्राचार्य , ओपी गुप्ता व्याख्याता, बी आर लहरे, पूनम सोनी, महेश कुमार निर्मलकर परियोजना समन्वयक, रामलाल पटेल, आरती यादव सुपरवाइजर तरुण पटेल, दल नायक, शिवनारायण, मोनेश, रोमिल एवं विद्यालय के शिक्षक, स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।