ट्रैक सीजी न्यूज़ (बिलासपुर)
बिल्हा – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कुआं बोडसरा धाम खुडीयाडीह में शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु धर्म गुरु गुरु बालक दास साहेब जी के 125वी जन्म जयंती 26 अगस्त दिन सोमवार को महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास जी के जन्म जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें बड़े धूमधाम एवं बाजा गाजे एवं अखाड़ा रैली के साथ गांव में शोभा यात्रा निकली जाएगी! इसी के साथ बाबा जी के जैतखाम में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर पालो चढ़ाया जाएगा! इस कार्यक्रम की मुख्य वक्त डॉ० प्रोफेसर श्री प्यारेलाल आडिले प्रिंसिपल जे.बी.डी. एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री के. डी. बंदे राज महंत समाज सेवी वरिष्ठ अरविंद जगदेव सहा. प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय नगरडा मान. होली राम दिवाकर अधिवक्ता वरिष्ठ समाजसेवी आर. के. टोंडे समाज शिक्षा संगठन जनपद पंचायत बिल्हा कार्यक्रम को संबोधित एवं सुशोभित करेंगे
राजा बालक दास जी का आंदोलन अनुवाई…….
आपको बता दें की पंचांग और कैलेंडर के अनुसार राजा गुरु बालक दास जी और श्री कृष्ण जी का जन्म एक ही दिन हुआ है! जिसके अनुसार सतनामी समाज के लोगों के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के दिन राजा गुरु बालक दास जी की जन्म जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है ! राजा गुरु बालक दास जी का जन्म छत्तीसगढ़ मे स्थित सोनाखान रियासत के गिरोधपुरी गांव में गुरु घासीदास और सफूरा माता के द्वितीय पुत्र के रूप में हुआ! इन्होंने सन 1820 ई. में चले सतनामी आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और नेतृत्वकारी में अपनी भूमिका निभाई! इसी की यादगार में समाज के लोगों के द्वारा बड़े धूमधाम एवं उत्साह के साथ गांव-गांव में इस त्यौहार को मनाया जाता हैं
10वीं 12वीं के 70% से अधिक बच्चों को करेंगे सम्मानित
कार्यक्रम सुबह 9 बजे कार्य क्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वृक्षा रोपण, रंगोली प्रतियोगिता ,पंथी नृत्य,अखाड़ा दर्शन,विचार गोष्ठी, एवं जोड़ा जैतखाम,में पालो (स्वेत झंडा) चाडाया जावेगा। तथा कक्षा 10वीं 12 के छात्र छात्राओं को 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को अर्जित कर शाला परिवार, मां बाप एवं पूरे समाज के साथ क्षेत्र को गौरवान्वित किये हैं जिन्हें प्रसस्ति पत्र श्रीफल एवं प्रथम द्वितीय, तृतीय को ट्राफी/मोमेंटो से बालक बालिकाओं को सम्मानित किया जावेगा। एवं समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सम्मानित व्यक्तियों को भी प्रसस्ति पत्र एव श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता
कार्यक्रम के आयोजक लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी, उत्तम शाडिल, गीता प्रसाद कोशले , लाल पाटले, आनंद सोनचे, रामलाल , मन्नू सोनी भगवती प्रसाद कुर्रे ,हेमेत , सोना कोशले ज्ञान दास, सतीश नवरंग, परमानंद घोसले, संतोष कुर्रे, गणेश प्रसाद कुर्रे।
निवेदक गयाराम टंडन (अध्यक्ष) मिश्रागांधी बंजारे(उपाध्यक्ष ) विष्णु बंजारे (सचिव), भानू दीवाकर कोषाध्यक्ष बैसाखू महिलांगे सह सचिव,सतनामी समाज सामाजिक संगठन विधान सभा क्षेत्र बिल्हा जिला बिलासपुर / मुंगेली (छ.ग.)