समाज सेवा में लिप्त जनप्रतिनिधि के चेहरे पर हो रहा फोकस ।
तिल्दा-नेवरा। आगामी नगरपालिका चुनाव मिशन 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है । खासकर इस दफे नगरपालिका अध्यक्ष के सीट को लेकर चर्चा है । माना जा रहा है कि नगरपालिका तिल्दा-नेवरा सीट अगर सामान्य होती है उस परिस्थिति में भाजपा को एक कद्दावर जनप्रतिनिधि के रूप में एक समाज सेवक का चेहरा उभरकर सामने आ रहा है जो राजनीतिक लिबास में तो कम लेकिन समाज सेवा के नाम पर अपना अलग पहचान तिल्दा-नेवरा नगर में बना रखा है । जिनका नगरपालिका क्षेत्र के विकास व जरूरतमंदों के सहयोग को लेकर हमेशा से योगदान रहा है ।कहा जावे तो समाज सेवा में हमेशा से योगदान देते आ रहा है ,चाहे लोगों की बुनियाद सुविधा को लेकर हो या फिर व्यक्तिगत तौर पर जनहित से संबंधित मामला हो, ,। इनके द्वारा काफी लंबे समय से जरूरत मंदों को भोजन सामाग्री उपलब्ध कराना ,गरीबो को भोजना कराना इसके अलावा गौ वंश का सेवा के तत्पर रहना इसका दिनचर्या रहा है । कथित ब्यक्ति एक सामाजिक सारोकर जनप्रतिनिधि के रूप में माने जाते हैं जिनका नगर विकास को लेकर एक बड़ा सपना है कि तिल्दा-नेवरा नगर भी एक स्मार्ट सीटी के गिनती में आये । गौरतलब हो कि उक्त जनप्रतिनिधि तात्कालिक पंचवर्षीय में एक स्वच्छ छबि व लगनशील , जुझारू प्रवित्ती के चलते जिस वार्ड में लगभग तीस वर्ष पूर्व से भाजपा को पार्षद चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। वहां पर भी भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दिया है । नगरपालिका तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में माना जा रहा है कि कथित जनप्रतिनिधि तात्कालिक पंचवर्षीय नगरपालिका चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीत के लिए कड़ी परिश्रम किया है और उन्हे सफलता भी हासिल हुई है ,चुंकि भाजपा को बीते विधानसभा व लोकसभा सभा चुनाव में तिल्दा-नेवरा नगर से लीड हासिल हुआ है । बतौर समाज सेवक जनप्रतिनिधि के गतिविधी के चलते माना जा रहा है कि, इस दफे अगर नगरपालिका तिल्दा-नेवरा का सीट सामान्य कोटा में आता है ,तो नगरपालिका अध्यक्ष के दावेदार के रूप में उनका चेहरा सामने दिख रहा है जो कि नगर विकास की धारा को गति देने में अभी से जुटा हुआ है ।