महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
ग्रीन वैली स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की भूमिका में न नजर आए। राधा- कृष्ण के साथ वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। माखन चुराते हुए श्री कृष्ण की बाल रूप की झांकी प्रस्तुत की कृष्ण, रुक्मिणी, राधा, मीरा के रूप में शानदार प्रस्तुति दी। इस पर्व के अवसर पर कक्षा नर्सरी से छठवी तक के बच्चों के लिए गोपाल
मटकी फोड़ महोत्सव का आयोजन किया गया।
भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया स्कूल की शिक्षिका श्रीमती चंदा शिंदे मैम ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम करने से विद्यार्थी जीवन को अपनी पौराणिक परम्पराओ से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है। श्री कृष्ण ने अपनी जिंदगी में अनेक उतर चढ़ाव पार करते हुए अनेक राक्षसों का वध किया और अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए समस्त समाज का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राक्षस हमारी जिंदगी में आने वाली विपरीत परिस्थितियां के प्रतीक है। अगर हम इन परिस्थितियों को अनदेखा करते रहेंगे तो समस्याएं और बढ़ी होती चली जाएँगी और वो हमे वश में करना शुरू कर देगी। इसलिए जब कभी भी जीवन में ऐसी परिस्तिथि आए तो उससे निपटने का उपाय सोचिये। देखते ही देखते समस्याएं इतनी छोटी हो जाएंगी कि आप आराम से उन पर विजय प्राप्त कर लेंगे और उन्हें हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। इस अवसर परस्कूल
की प्रिंसिपल पद्मा बनर्जी ने इस कार्यक्रम का सरहना किया और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया सरिता सिन्हा, सविता साहू, तारनी देवांगन भूमिका साहू,अंजू कुमारी , खुशबू चंद्राकर, सोनिया कनोजे ,चंदा शिंदे ,आरती पटेल ,मनीषा गलपांडे, बरखा चंद्राकर अलीशा कुरैशी कविता धीवर मैम ने किया।
फोटो