तेंदू पत्ता का राशी अबतक हितग्राहियों को नही मिलना भाजपा सरकार की दुर्भाग्यपूर्ण व्यवस्था, सूबे की भाजपा सरकार आदिवासी हितों को लेकर गम्भीर नही। _सीपीआई
बिजापुर (ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ ) तेंदूपत्ता संग्रहण की राशी भुगतान को लेकर धनोरा समिति के सैकड़ों ग्रामीण सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी के नेतृत्व में जिला वनमण्डल अधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन मौके पर अधिकारी मौजुद नही थे वे दौरे पर थे।
वहीं सीपीआई नेता से फ़ोन पर चर्चा उपरांत डीएफओ ने इस मामले को जल्द देखने की बात कही और सम्बन्धित शाखा में लेटर छोड़ने को कहा।
जहां सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, बस्तर का हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता का पैसा ग्रामीणों को अबतक नही मिलना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। जिसे लेकर प्रशासन और मौजूदा सरकार में कोई गंभीरता नही है। चूंकि यह अतिपिछड़ा आदिवासी इलाका है। यहां के आदिवासियों के आय का प्रमुख साधन तेंदू पत्ता ही है इन पैसों से ही कृषि कार्य एवं बच्चों के पढ़ाई का खर्च भी संपूर्ण हो पाता है।
पर दुर्भाग्य की बात यह है कि इन सारी समस्याओं को लेकर आदिवासी हितों के लिए मौजूदा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बिल्कुल गंभीर नही है।
वहीं सीपीआई नेता ने आगे कहा कि आज ग्रामीणों ने 10 दिनों का सम्बन्धित विभाग को अल्टीमेटम दिया है। समयावधि में राशी का भुगतान नही होनी पर, आंदोलन होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।