पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
राष्ट्रिय शिक्षा निति के तहत FLN को लागू करने हर सम्भव प्रयास करने हेतु आज संकुल केन्द्र सांकरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गौरिया में इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव द्वारा मासिक शिक्षक बैठक का आयोजन कराया गया जिसमे आठ स्कूल के प्रोसेस शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभाग कर बच्चों के सीख संवर्धन पर समझ बनाया जिसमे एजेंडे अनुसार चर्चा हुई ,
सभी शिक्षकगण अपनी अपनी सीख अनुभव को साझा किया, पुस्तक अध्ययन कर अगस्त माह के लर्निंग आउटकम ,गतिविधि ,अवधारणा का पहचान किया गया,सामुदायिक सहभागिता,लर्निंग नेविगेटर के उपयोग,चुनौतियों एवम सुझाव ।बैठक में संकुल समन्वयक श्रीमती खेमलता प्रधानमैम के द्वारा LOS की जानकारी दी गई। जिसके आधार पर प्रत्येक बच्चों का बुनियादी ढांचा तैयार किया जाना है।श्री विश्वामित्र बेहरा,श्री राकेश प्रधान,श्री चित्रवान यदु,श्री देवानंद नायक, श्रीमती कामिनी बरीहा,श्रीमती पदमा सिदार ,श्रीमती रसीदा शेख एवम इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव से राजकुमार यादव जी ने प्रतिभाग किया । अंत में सभी शिक्षकों का ध्यानवाद ज्ञापित कर बैठक को समाप्त किया गया ।
फोटो