क्या महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी केंद्रों में झंडा फहराने को नहीं करता है निर्देश
ग्राम पंचायत बरौधी के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किनका मिला संरक्षण जो खुद को समझते देश के तिरंगा झंडा से बड़ा जो नहीं फहराते केंद्रों में तिरंगा झंडा
क्या अब तक नहीं पड़ी इन पर उच्चाधिकारियों की नजर, क्या ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और जनपद पंचायत सदस्य को नहीं है इसकी जानकारी जो अब तक बने बैठे है मौन?
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– देश में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इंसानी परिवेक्ष में यूं तो 78 वर्ष वृद्धावस्था की आयु है, लेकिन देश के संदर्भ में 78 वर्ष युवावस्था कहलाते है। अंग्रेजों की 200 वर्षों की गुलामी से भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ और पूरे देश ने धूम धाम से इसका जश्न मनाया इसी के अंतर्गत जहां एक ओर पूरे सूरजपुर जिले भर में भी 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया वहीं परियोजना विभाग जनपद पंचायत भैयाथान के सेक्टर भटगांव द्वारा संचालित ग्राम पंचायत बरौधी में संचालित तीन आगनवाड़ी केंद्र बरौधी (अ), आंगनवाड़ी केंद्र उरावपारा (ब) और आंगनवाडी केन्द्र पटवारीपारा में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को ध्वजारोहण नहीं हुआ। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पर ध्वजारोहण नहीं होने से आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं पर सवालिया निशान खड़ा होता है की क्या ये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आपने आप के देश के तिरंगा झंडा से भी बड़ा समझते है जो देश को सम्मान स्वरूप आंगनवाड़ी केंद्रों पर केंद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा देश का तिरंगा झंडा फहराना उचित नहीं समझते यह बोलते हुए की तिरंगा झंडा फहराने के लिए विभाग के द्वारा फंड जारी नहीं किया जाता जिस पर निराश व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (SDM राजस्व) भैयाथान को ज्ञापन सौंपकर देश के तिरंगा झंडा और देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियो का अपमान करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने का मांग किया गया है।
सुपरवाइजर मैडम से हम बात किए है अगले बार से फंड जारी होगा
ग्राम पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुपरवाइजर मैडम से हमारी बात हुई है अगले बार से फंड आएगा तो हम तिरंगा झंडा फहराएंगे।
आपको आंगनबाड़ी संचालित हो रहा है या नही, इससे मतलब रखना चाहिए – मधु विश्वकर्मा
ग्राम पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित तीन आंगनवाड़ी केंद्र हैं जहां छोटे-छोटे नन्हें-मुन्ने बच्चे शिक्षा का प्रांभिक स्तर प्राप्त करने के लिए आते जिन आंगनवाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी संचालित हो रहा है या नही ना बस इससे ग्राम पंचायत के लोगों को मतलब होना चाहिए न की तिरंगा झंडा फहराया गया या नहीं इससे आप ग्रामवासियों को मतलब नहीं होना चाहिए।
आप फंड दिलवाइए, अगर उसके बाद भी ध्वजा रोहण नही हुआ तब बोलिएगा – मधु विश्वकर्मा
देश का तिरंगा झंडा फहराने की लिए फंड की आवश्यकता होती है ऐसी जानकारी पहली बार मिल रही है जहां ग्राम पंचायत में संचालित आंगनवाडी केंद्रों के कार्यकर्ताओं को कहना है कि हमें तिरंगा झंडा फहराने के लिए विभाग से कोई फंड नहीं दिया जाता है अगर आप लोगों को तिरंगा झंडा ही फहरवाना है तो विभाग से फंड दिलवाए तब तिरंगा झंडा फहराया जायेगा।
हो गया इतना सब कुछ करके भी कुछ नही होने वाला – मधु विश्वकर्मा
ग्राम पंचायत में संचालित आंगनवाडी केन्द्र बरौधी (अ) की कार्यकर्ता मधु विश्वकर्मा के द्वारा बोला जा रहा है की आप लोगों को जो करना है कर लीजिए जहा शिकायत करना है कर लीजिए हमारा कुछ नहीं होने वाला है जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा आप ग्रामवासी कुछ नहीं कर पाओगे हमारा।
अब देखना यह होगा कि बेलगाम आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के ऊपर विभागीय अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है जहां विभागीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर लाखों रुपए खर्च करती है और इन कार्यकर्ताओं के द्वारा आगनबाडी केंद्र में देश के तिरंगा झंडा फहराना भी उचित नहीं समझा जाता।
तिरंगा झंडा न फहराना देश का अपमान है कार्यवाही जरूरी – सुरेश पाटले
जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश पाटले भैयाथान के द्वारा इस विषय पर बताया गया कि ग्राम पंचायत में संचालित आंगनवाडी केंद्रों में देश का तिरंगा झंडा न फहराना देश का अपमान है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे उदासीन रवैया रखने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ताओं पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
क्या कहते है अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान – सागर सिंह
सरकारी संस्थाओं में तिरंगा झंडा फहराना आवश्यक है अगर नहीं फहराया जाता है तो गलत बात है इसकी जांच संबंधित तहसीलदार से करवा कर जांच प्रतिवेदन मंगाकर संबंधित केंद्रों के कार्यकर्ताओं पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।