भानुप्रतापपुर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद किया गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध भारत बंद किया गया। भानुप्रतापपुर में बंद का व्यापक असर देखा गया। पूरे दिन भानुप्रतापपुर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
इसके अलावा सम्बंलपुर, केवटी, कच्चे, कोरर, भानबेड़ा, हाटकोंदल भी बंद रहा।भानुप्रतापपुर के भानुप्रतापदेव चौक में एसटी एससी समुदाय के लोग एकत्र होकर रास्ता जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। अपनी मांगों को लेकर बन्द के साथ चक्काजाम भी कर दिया।
वही ज्ञापन सौंपने के लिए तहसीलदार पहुँचे तो समुदाय के लोगों ने SDM को ज्ञापन सौंपने पर अड़े रहे और जब कांकेर से एक घंटे बाद पहुँची तब तक चौक में बैठे रहे। ज्ञापन सौंपने के साथ बन्द और जाम खत्म हो गया।