कांकेर एसटी एससी ओबीसी संघर्ष मोर्चा के द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद का आव्हान किया गया है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुबह से ही देखने को मिल रहा है, सभी तरफ व्यापारिक प्रतिष्ठान ने अलावा सभी दुकानें पूरी तरह बंद है, यात्री बसों के भी पहिए थम गए है, जो लोग घर से बाहर निकले वो पानी तक को तरस गए, बंद के आव्हान के बाद सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा। कांकेर जिला मुख्यालय के अलावा पखांजूर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ समेत सभी 7 ब्लॉक में बंद का असर देखने को मिला है। संघर्ष मोर्चा के द्वारा NH 30 में माकड़ी में चक्काजाम भी किया गया है।
बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन मिला है जिससे शाम 5 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेगी, बंद के हालत को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए है। संघर्ष मोर्चा के द्वारा माकड़ी से जिला मुख्यालय तक विशाल रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण में वर्गीकरण का जो फैसला सुनाया है उससे समाज में आक्रोश है, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार साजिश रच रही है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।