राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
भारत भर में समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज द्वारा दिये गये भारत बंद के समर्थन में जय भीम युवा संगठन ईडर के साथ-साथ ईडर तालुका एवं एकलव्य आदिवासी युवा संगठन ईडर ने भी ईडर शहर में पूर्ण बंद रखा, जिसका अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों एवं समाजों ने भी समर्थन किया। एवं अनुसूचित जनजाति समाज के नेता एवं युवा ईडर टावर से तिरंगा सर्किल तक रैली के रूप में पुराना थाना संविधान चौक पर एकत्रित हुए। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे रिजर्व डिफेंस के पोस्टर और बैनर के साथ ईडर प्रांत कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों को एक याचिका के रूप में पेश किया और मांगें उनके समक्ष रखीं. देश के महामहिम राष्ट्रपति
जिसमें श्री सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमोदित किया गया पंजाब सरकार/राज्य सरकार के संबंध में दिनांक 01/08/2024 के फैसले ने राज्य सरकार को राज्यों को एससी (ए.जे.), एसटी (ए.जे.) श्रेणी के आरक्षण के लाभों को वर्गीकृत करने की अनुमति दी है राज्यों को एसटी (एजेजे) श्रेणी की जातियों में आर्थिक मानदंड लागू करना और उनकी श्रेणी बनाना और उसके अनुसार/आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करना संविधान के खिलाफ है और देश में हर जाति के लिए 6743 जातियां प्रदान नहीं की गई हैं देश में प्रत्येक जाति के लिए एक अलग व्यवस्था बनाएं, संवैधानिक रूप से महामहिम राष्ट्रपति को इस वर्ग/श्रेणी में जातियों के प्रवेश को अस्वीकार करने की शक्ति है, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने इस व्यवस्था के विभाजन के पक्ष में फैसला दिया है इन श्रेणियों में वर्गीकरण और आरक्षण देश की अनुसूचित जनजातियों और जनजातियों के लिए विभाजनकारी और घातक साबित हो सकता है, इसलिए इस फैसले को निरस्त करने वाली संवैधानिक व्यवस्था का पालन करने के लिए एससी और एसटी समुदाय द्वारा याचिका प्रस्तुत की गई है। अनुसूचित जनजातियों की एकता बनी रहे और देश में शांति और सद्भाव कायम रहे और नागरिकों में कोई असंतोष न हो, ईडर शहर में बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने की विभिन्न मांगें की गईं और एससी एसटी समुदाय द्वारा बंद रखा गया ईडर में अनुशासित एवं शांतिपूर्ण तरीके से।