उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) रामायण एवम लोककला महोत्सव आयोजन 2025 हेतु बैठक सम्पन्न हुई जिसमे छत्तीसगढ के अंचल के एक से बढ़कर एक विधाओ के कलाकार अपनी छटा बिखेरेंगे ।

श्री रामायण मानस परिवार उतई उमरपोटी के तत्वधान में विगत वर्ष की भाती इस वर्ष 2025 में भी लोककला महोत्सव का आयोजन किया जाना है जिस आयोजन हेतु दिनांक 1 एवम 2 फरवरी 2025 दिन शनिवार रविवार को आयोजन किया जायेगा जिसमे लुप्त होती छत्तीसगढ की संस्कृति को बढ़ावा देने वा सजोने हेतु इस लोककला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ के संस्कृति से जुड़े हुवे विधा सुवा ,कर्मा, ददरिया, पंडवानी, फाग, झाकी ,पंथी, रिलो, राउत नाचा ,मानस मण्डली जस, झाकी ,जैसे विभिन्न प्रकार के विधाओ के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । इस रंगारंग प्रस्तुती के आयोजन की तैयारियो हेतु आयोजित बैठक में उतई से प्रहलाद वर्मा, बिरेंद्र गोस्वामी, मुकेश साहू ,सहयोगी ग्राम उमरपोटी से उमाशंकर, नरेश साहू, उमेश साहू, रविकांत साहू, यशवंत साहू ,चिंता राम साहू , संहित समिती के सदस्य उपस्थित थे।