राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के साबरकांठा जिले का
इडर तालुका के गंभीरपुरा गांव की पहाड़ी पर एक शिवलिंग स्थित है और यह प्रकृति की गोद में उग रहा है। इसकी ईंटें 1893 में जिनोद्वार के निर्माण के दौरान मिली थीं।
ऐसा मंदिर भी प्राचीन काल का माना जाता है।
वर्तमान में जब श्रावण मास चल रहा है तो भंडवाल गांव द्वारा हर सोमवार को वेशभूषा के साथ भजन संध्या राधे कृष्ण भजन मंडल द्वारा की जाती है और 501 दीये की शेषनाग महा आरती और महा प्रसाद का आयोजन भी इस मंदिर का संचालन रामेश्वर महादेव द्वारा किया जाता है। नागरची समाज ट्रस्ट ने मंदिर की ओर से निःशुल्क बिलपत्र की भी व्यवस्था की है। जिसका लाभ भक्त लेते है।