तिल्दा नेवरा ट्रैक सीजी न्यूज़ रिपोर्टर शेखर यदु
विकास सुखवानी को मिला प्राइड आंफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड।
स्वतंत्रता दिवस 78 वर्ष गांठ पर ध्वजारोहण के अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगर के विभिन्न चौक चौराहों के अलावा शासकीय भवनों में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया । तिल्दा-नेवरा नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक व हेमू कल्याणी स्कूल में नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने ध्वजारोहण किया ।
इस अवसर पर राजकुमार सुखवानी, हीरानंद हरिरमानी सुरेश रिझवानी, राजा वाधवानी जीतू दूबे हेमू कल्याणी स्कूल के छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षीकाए, हीरानंद वाधवा, सुरेश लखवानी , के अलावा पूज्य सिंधी समाज के सामाजिकगण गण उपस्थित थे । इसी तरह झुलेलाल मंदिर विकास मित्र मंडल के द्वारा धनराज खत्री ने झंडा फहराया इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रमुख छमन लाल खुबचंदानी, हीरानंद भोजवानी, राम गिडलानी, राजेश सेतपाल, महिला विंग सतकार महिला मंडल झुलेलाल समिति,पूज्य सिंधी पंचायत,गार्डन ग्रुप बांलिबाल ग्रुप सहित नगरवासी उपस्थित थे । वहीं । जहां एक तरफ पुरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबे रहे वहीं तिल्दा-नेवरा नगर को दोहरी खुशी का सौगात मिला । तिल्दा-नेवरा नगरपालिका उपाध्यक्ष व समाज सेवा को समर्पित विकास सुखवानी को धैर्य, अनुशासन प्रबंध कौशल ,दुरदर्शिता दक्षता , निरंतरता , आत्मविश्वास के धनी के चलते दैनिक भास्कर ग्रुप के द्वारा प्राईड आंफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड से नवाजा गया ।इस अवार्ड से नवाजे जाने पर नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी को नगरवासियों के अलावा शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं । गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर भारतीय सिंधु समाज के द्वारा पूज्य सिंधी धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जहां पर नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने रक्तदान कर समाज सेवा को सर्वोपरी माना ।