जेल प्रशासन ने मुलाकात के संबंध में जारी की गाईडलाईन
अनूपपुर 14 अगस्त 2024/ जिला जेल अनूपपुर में 19 अगस्त 2024 को भाई बहन के स्नेह पर्व के अवसर पर राखी व रक्षा सूत्र बंधवाने, भाई-बहनों के मुलाकात हेतु दिशानिर्देश जारी किये गए है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला जेल के उप जेल अधीक्षक श्री इन्द्रदेव तिवारी ने बताया है कि जिला जेल में मुलाकात हेतु परिजनों के नाम प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक लिखे जाएंगे, इसके पश्चात् मुलाकात हेतु अनुरोध स्वीकार नही किया जाएगा। जेल में परिरूद्ध महिला बंदियों से मुलाकात हेतु आए उनके भाईयों की मुलाकात दोपहर 12ः00 बजे के बाद कार्यालय परिसर में करवाई जाएगी। उन्होंने मुलाकात हेतु आई बहनों से अनुरोध किया है कि जेल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी प्रतिबंधित सामग्री जैसे रुपये पैसे, मोबाईल, कोई भी मादक पदार्थ आदि लेकर न आएं। किसी भी प्रकार की बाहरी सामग्री के साथ प्रवेश नही दिया जाएगा। केवल जेल केंटीन से मिलने वाली रक्षाबंधन की विशेष किट (राखी, मिठाई, कुमकुम, फल एवं रुमाल) ही स्वीकार की जाएगी, जो जेल केंटीन से 100 रुपये भुगतान कर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने मुलाकात हेतु आई बहनों से अनुरोध करते हुए कहा है कि मुलाकात में सहयोग प्रदान करें एवं किसी भी प्रकार से अव्यवस्था उत्पन्न न करें, अन्यथा संबंधित को मुलाकात से वंचित होना पड़ेगा।