बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत के लक्ष्यों को हासिल करने एफएलएन अन्तर्गत सपोर्टिव सुपरविजन प्रक्रिया पर आधारित संकुल शैक्षिक समन्वयकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) बीजापुर में आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की अकादमिक चुनौतियां, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, एक नेतृत्वकर्ता के रूप में सीएसी की भूमिका, नई शिक्षा नीति 2020, एनसीएफ 2022 एफएस के अंतर्गत भाषा शिक्षण के चार ब्लॉक पद्धति, अभ्यास पुस्तिका, पाठ्यपुस्तिका, पर कार्य, गणितीय शिक्षण रणनीतियां, गणित के घटक, वार्षिक योजना, शिक्षक दैनंदिनी, शिक्षण सामग्री, समावेशी शिक्षा, कक्षा अवलोकन सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की रणनीतियां दक्षताएं, संकुल समन्वयकों के कर्तव्य आदि विषयों पर एसआरजी श्रीनिवास एट्ला, महेश देव कुंजाम, पवन सिन्हा, केशव प्रसाद साहू, उमेश्वरी साहू, बल्लूराम नेताम के द्वारा बेहतर ढंग से गतिविधियों के माध्यम से संकुल समन्वयकों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण प्रारंभ से समापन तक जिला शिक्षा अधिकारी रमेष कुमार निषाद जी के मार्गदर्शन में डाईट प्राचार्य श्रीमती दुब्बा सरिता ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। इस दौरान डाईट के शिक्षक सहदेव राम निषाद, विद्याभूषण नेताम, पूनम वासम, एवं प्रेमलता दुर्गम उपस्थित रहे।