पैरा लीगल वालंटियर हेतु आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
माननीय श्रीमान पी.सी. गुप्ता, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय श्रीमती मोनिका आध्या सचिव/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 14/08/2024 को जिला अनूपपुर अंतर्गत नियुक्त किए गए पैरालीगल वालेंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त शुभारंभ कार्यकम माननीय श्रीमान पी.सी. गुप्ता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यकम में श्रीमती मोनिका आध्या सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपपुर, श्रीमान पंकज जयसवाल प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर, श्री नरेन्द्र पटेल द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती चेनवती ताराम मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अनूपपुर, सुश्री अंजली शाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती पारूल जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री दिलावर सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती मंजुषा शर्मा, जिला लोक सेवा प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत, श्री संतदास नापित चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, श्री शाबिर अली, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, श्री रामकृष्ण सोनी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विकास शुक्ला, श्रीमती शोभा पटेल एवं श्री आयुष सोनी रिर्सार्स पर्सन के तौर पर उपस्थित रहे तथा पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञ द्वारा आपराधिक विधियों, फैमिली लॉ, महिलाओं से संबंधित कानून, महिला सशक्तिकरण विभाग से संबंधित जानकारी, लोक सेवा गारंटी योजना, उपभोक्ता संरक्षण नियम, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, एन.आई. एक्ट धारा 138 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यकम के अंत में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय के करकमलों से प्रशिक्षण के प्रतिभागीगण को प्रशस्ति पत्र वितरीत किए गए।