विधिक साक्षरता शिविर एवं जेल निरीक्षण का आयोजन
आज दिनांक 13/08/2024 को जिला जेल अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं जेल निरीक्षण किया गया। उक्त शिविर में सचिव महोदया श्रीमती मोनिका आध्या ने उपस्थित होकर जेल की प्रत्येक बैरकों का निरीक्षण किया एवं बंदियों से उनके मामले के संबंध में बातचीत की। साथ ही महिला बैरक का निरीक्षण भी किया गया एवं महिला बंदियों से बातचीत के दौरान उनके भोजन, स्वास्थ्य, बैरक की साफ-सफाई, बच्चों के लिए खिलौने इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
माननीय महोदया द्वारा जिला जेल अनूपपुर में एक शिकायत पेटी स्थापित की गई है, जिसमें बंदियों को अगर कोई समस्या अथवा शिकायत है तो वह शिकायत पेटी में अपनी शिकायत पत्र डाल सकता है। निरीक्षण के दौरान जिन बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना अंतर्गत अधिवक्ता की आवश्यकता थी उनके नाम नोट किए गए एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री आयुष सोनी को निःशुल्क विधिक सहायता आवेदन पत्र भरवाकर संबंधित बंदियों के प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्ति की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, उप जेल अधीक्षक श्री इंद्रदेव तिवारी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री आयुष सोनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर एवं जिला जेल अनूपपुर के कर्मचारिगण उपस्थित रहें।