राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
वर्ष 2024 – 25 गुजरात राज्य के साबरकांठा जिले के इडर तालुका में ईडर के कमालपुर में तालुका स्तरीय युवा उत्सव मनाया गया।

इस उत्सव में सदर स्कूल के लगभग 25 छात्रों ने भाग लिया, के एम पटेल विद्या मंदिर के छात्र त्रिवेदी तृष्टि एस सामूहिक गीत में प्रथम नंबर, हरवा कंठ्य में प्रजापति दिया जी प्रथम नंबर , पटेल अर्जुन विनय कुमार प्रथम नंबर वक्रता स्पर्धा में परमार कल्पना एम द्वितीय, लोक वार्ता में गढ़वी आदित्य डी प्रथम नंबर ,
एक पात्र अभिनय में जेतावत तमन्ना प्रथम नंबर ,काव्य लेखन में पटेल प्राची विष्णु भाई प्रथम नंबर ,गजल और शायरी में पंचाल सृष्टि महेश भाई प्रथम नंबर पर रहे इस कार्यक्रम में संचालक के लिए हेतल बेन पटेल और जागृतिबेन वनकर ने छात्रों को लेकर स्थल पर उपस्थित रहे थे शाला के प्राचार्य के जे पटेल द्वारा उन शिक्षकों और विजेता छात्रों को बहुत-बहुत अभिनंदन दिए ।
