LUNDRA-Gersa. Shaif Firdousi जिला ब्यूरो चीफ सरगुजा
ग्राम पंचायत गेरसा जहा एक दतैल हाथी के हमले से ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा की जशपुर बगीचा की तरफ से आ रहा दतैल हाथी कल दिनांक 10अगस्त 2024 को बगीचा में 4 लोगो को मौत के घाट उतार दिया था और हाथी हिंसक हो गया है। और आज ग्राम गेरसा में एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार– महिला का घर सरगुजा के ग्राम gersha माझा पारा बस्ती से 200 मीटर उपर है जहा जायदा लोग रहवास नही करते हैं लगभग एक ही घर है वन विभाग के मुनादी के बाद शाम करीब 7.30 बजे मृत महिला का पति अपने बच्चो को लेकर पुराने घर की ओर आ गया था। महिला को आने मे देरी हो गई और कुछ देर बाद जब हाथी मृत महिला के घर के सामने आ गया था तब महिला हाथी देख भागना शुरू की और हाथी के चपेट में आ गई हाथी के कुचलने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रामबाई पति मनोहर के रुप में हो पाई है।
फॉरेस्ट विभाग लगतार कर रहा मुनादी – फॉरेस्ट विभाग लगातार मुनादी कर लोगो को अपडेट भी कर रहा है लोगो को समझाइश भी दे रहा है की हाथी से सर्तक हो जाइए हाथी के रास्ते से दूर हो जाइए वा हाथी को परेशान ना कीजिए।
लगातार हाथियों के हमले से मौत हो रही है – आपको बता दें कि लुण्ड्रा चीतालाता जंगल के करीब वाला जो गांव है प्रभावित एरिया है मुख्यता ग्राम गाजरमुंडा , ग्राम गेरशा,झेराड़ीह असकला मुख्यता प्रभावित इलाका है।
हाल ही में बगीचा में 4 लोगो को मौत के घाट उतारने के बाद आज लुण्ड्रा के ग्राम गेरसा में एक महिला लगभग 30 वर्षीय ग्रामीण महिला को मौत के घाट उतार दिया है
बीट कक्ष का आभाव– लेकिन यहां बीट कक्ष का भी अभाव है ग्राम खराकोना के ग्राम गाजरमुडा में एक बीट कक्ष का होना आवश्यक है ताकी हाथी की निगरानी के साथ ही वन अमला लागातार मुसतैद रहे।
कॉन्ग्रेस नेता का बयान आया समाने-कॉन्ग्रेस नेता हलीम फिरदौसी ने कहा हाथी से बचाव को लेकर वन अमला को मुस्तैद होना चाहिए और साथ ही हाथी की हर moment की जानकारी भी ग्रामीणों तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकी लोग सतर्क रहें । और इस दुख की घड़ी में मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें l
लागातार लुण्ड्रा क्षेत्र के हाथियो की मॉनिटरिंग के लिए–
डीएफओ सरगुजा तेजस शेखर के मार्गदर्शन मे रेजर लुण्ड्रा राज बहादुर राय एन डी वर्मा दरोगा एवम बीट गार्ड अलविन कुजूर, अवदेश, परवीन सिंह पैकरा लागतार वन परिक्षेत्र लुण्ड्रा की निगरानी कर रहे निगरानी कर रहे हैं ।
क्या❓ वनो की अंधाधुंध कटाई से हाथी जंगल छोड़ कर गांव की तरफ आ रहे हैं ? यह बड़ा सवाल बना हुआ है क्या लकड़ी तस्कर मौजूद हैं ? या फिर कुछ और ही कहानी है समझ से परे है?…. आखिर इसका जवाब किसके पास है ?…….