शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–प्रदेश व जिला संगठन के निर्देशानुसार भटगांव मंडल कार्य समिति का बैठक आगामी कार्यक्रम घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, सह प्रभारी जगरे लाल यादव, मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े के उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा जी ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से अपने उद्बोधन में कहा घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम हर पोलिंग बूथ में करना हर घर में तिरंगा लहराना है तथा राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए जो विर सपूत भारत देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी है ऐसे विर सपूतों के याद में हर पोलिंग बूथ, शक्ति केंद्र,व मंडल में ध्वजारोहण के साथ पदयात्रा व रैली का कार्यक्रम करना है जिससे हर गांव में राष्ट्रीयहित की भावना का जागरण हों सके साथ पाटी के निर्देश अनुसार एक पेड़ मा के नाम कार्यक्रम के तहत हर पोलिंग बूथ में अधिक से अधिक पौधा रोपण का कार्यक्रम करना है तथा उस पौधे की सुरक्षा की भी हमें चिंता करना है कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े सहित पदाधिकारी ओ ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, वरिष्ठ नेता हीरालाल राजवाड़े, विरेन्द्र गुप्ता, कमलेश सिंह, महरजीया सिंह, शिवनाथ पैकरा, वरूण मरावी, संतलाल प्रजापति उपाध्यक्ष,महामंत्री रमेश गुप्ता, आशीष बाजपेई, मंडल मंत्री सोना मती राजवाड़े, कन्हैया गुप्ता, मोहित राजवाड़े, राजेश सोनी,भरत तिर्की,दिपक सोनी, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,हिरा सिंह, पुजा गुप्ता, अनिता राजवाड़े,पुनम तिवारी, ठाकुर पैकरा, पुरन राजवाड़े,देवशरन, अमित, पूर्व अध्यक्ष आशीष गुप्ता, रामप्रसाद, भोला सिंह, भोला मानिकपुरी,अनुप जयसवाल,ज्ञान प्रकाश दुबे, बच्चा लाल,करन सोनवानी,रामधनी, जयप्रकाश, राजेंद्र, बिंदेश्वर, विक्की मिंज, सुखलाल राजवाड़े,अहिबरन, लक्ष्मण,करमू, सुखलाल, बिहारी ,रामफल, अनिता, ललीता, देवकुमार, राकेश, विजय प्रजापति, रामलाल, भुनेश्वर, नितिन शर्मा, जगधारी, रामकुमार, विजय, कृष्णा, विजय शंकर, अयोध्या राजवाड़े सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे वही कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता द्वारा किया गया ।