विद्यार्थियों, स्वसहायता समूह की महिलाओं ने दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश
अनूपपुर 10 अगस्त 2024/ हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ तथा अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तथा समाज के हर वर्ग द्वारा जन सहभागिता निभाई जा रही है।
सीएम राईज स्कूल बदरा के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा स्थित सी.एम. राईज विद्यालय बदरा के माध्यमिक खण्ड के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली, भारत माता की जय, वन्दे मातरम् जैसे देशभक्ति के नारों से राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।
आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं ने दिया देशभक्ति का संदेश
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाल कर देशभक्ति का संदेश प्रसारित किया गया। तत्पश्चात् तिरंगा शपथ ली गई। कार्यक्रम में शासकीय सेवकों तथा स्थानीय जनों ने सहभागिता निभाई।
उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी ने निकाली तिरंगा रैली
जैतहरी विकासखण्ड मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के प्राचार्य एवं शिक्षकों के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली जैतहरी का नगर भ्रमण करते हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। तिरंगा रैली में विद्यालयीन बैण्ड ग्रुप द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत धुन बजाई गई।