राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुजरात के साबरकांठा जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कलेक्टर ने बड़ी संख्या में नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की
साबरकांठा जिला कलेक्टर नैमेश दवे के मार्गदर्शन में साबरकांठा जिले में हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर नैमेश दवे ने कहा कि जब हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है तो जिले के हर नागरिक से अपने घरों, दुकानों, संस्थानों पर तिरंगे फहराकर देशभक्ति के अभियान से जुड़ने की अपील की है।
उन्होंने आगे कहा की ईडर में 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 13 अगस्त को हिम्मतनगर में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है.