हर घर तिरंगा के जन जागरूकता का दिया गया संदेश
जिला मुख्यालय के सामतपुर तिराहा से तुलसी महाविद्यालय तक आयोजित हुई तिरंगा बाईक रैली
अनूपपुर 10 अगस्त 2024/ हर घर तिरंगा अभियान 2024 के तहत तिरंगा ध्वज हर घर फहराने के लिए जनजागरूकता लाने तथा लोगों को राष्ट्रभक्ति से प्रेरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में आज सामतपुर तिराहा से शासकीय पीएम श्री तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर तक बाईक रैली निकाली गई। रैली में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के के सोनी एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीएस परिहार सहायक संचालक मत्स्य श्री सलिल सोंधिया उपायुक्त सहकारिता श्रीमती सुनीता गोतवाल, सहायक संचालक कृषि श्रीमती निशा सिन्हा जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, कोतवाली अनूपपुर के नगर निरीक्षक पुलिस श्री अरविन्द जैन, शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के. संत, यातायात प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर श्री शिव प्रसाद धुर्वे, नगरपालिका के पार्षद श्री प्रवीण सिंह, श्री गणेश रौतेल, रेडक्रास समिति के सदस्य श्री विवेक बियानी, श्री ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, श्री चंद्रिका द्विवेदी, पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक, महिलाएं, युवा, स्कूली विद्यार्थी, व्यापारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय सेवक, स्वयंसेवी, समाजसेवी व नगरपालिका एवं पुलिस के स्टॉफ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सहभागिता की। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने राष्ट्रभक्ति के जनजागरण हेतु भारत माता की जय, वन्दे मातरम् का उद्घोष किया।
बाईक रैली सामतपुर तिराहा से प्रारम्भ होकर एम.पी.एस.ई.बी. कार्यालय, अमरकंटक तिराहा, इन्दिरा तिराहा होते हुए शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर पहुंची। जहां विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने तिरंगा बाईक रैली के प्रतिभागियों को तिरंगा शपथ दिलाई।
श्री पुरी ने तिरंगा शपथ ‘‘मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं तिरंगा फहराऊंगा/फहराऊंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगा/करूंगी और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी।’’ दिलाई। जिसे प्रतिभागियों द्वारा दोहराया गया।