भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र तथा व्यवसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र द्वारा 1 से 7 अगस्त 2024 तक ‘विश्व ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह 2024’ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) में एक विशेष ‘ब्रेस्टफीडिंग जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन 7 अगस्त 2024 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एवं प्रभारी (एनओएचएस) डॉ. आर. राम एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. सम्बिता पंडा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में ब्रेस्टफीडिंग के महत्व, इससे सम्बन्धित सावधानियों आदि पर सविस्तार बताते हुए कहा, कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्तनपान के फायदों और इसकी आवश्यकताओं के विषय में लोगों को जागरुक करने के साथ ही, ब्रेस्टफीडिंग को सहज बनाना है।
इस वर्ष ब्रेस्टफीडिंग को सभी माताओं के लिए आसान बनाना ‘विश्व ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह’ का उद्देश्य है। विदित हो कि वर्ष 2024 के विश्व ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह का थीम, ‘क्लोजिंग द गैप- ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल’ अर्थात “अंतर को कम करना- सभी के लिए स्तनपान समर्थन” है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार “स्तनपान करने से बच्चे, बौद्धिक रूप से मजबूत और स्वास्थ्य मानकों में स्वस्थ रहते हैं तथा स्तनपान कराने से बच्चों में कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है, जैसे दस्त, निमोनिया, अस्थमा, रक्तचाप, मधुमेह और स्तनपान रक्त कैंसर के खतरे से भी सुरक्षा प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि ब्रेस्टफीडिंग के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की सामाजिक आवश्यकता है। जिसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र हमेशा से समर्पित एवं प्रतिबद्ध रहा है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ किशोर एवं सीनियर कंसल्टेंट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. माला चौधरी द्वारा ब्रेस्टफीडिंग की बारीकियों को प्रस्तुतिकरण द्वारा विस्तार से समझाया गया तथा उपस्थित महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ब्रेस्टफीडिंग के विषय पर प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम में स्टील मेल्टिंग शॉप-3 विभाग के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण का विशेष सहयोग रहा।