ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
शहीद जवानों की स्मृति में “एक पेड़ शहीद के मां के नाम’’ के तहत हुआ आयोजन
रक्षित केंद्र बीजापुर मे आदिवासी दिवस के दिन किया गया कार्यक्रम
शहीद जवानों के नाम पर उनके थाना क्षेत्रों के स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत, अस्पताल आदि में किया गया वृक्षारोपण
आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में वृक्षारोपण महोत्सव ‘‘पोदला उरस्कना’’ कार्यक्रम के तहत् जिला मुख्यालय नया पुलिस लाईन बीजापुर एवं समस्त अनुविभाग एवं थाना क्षेत्रों में शहीदों की स्मृति में “एक पेड़ शहीद के मां के नाम’’ के तहत् आयोजित वृहद् वृक्षारोपण महोत्सव “पोदला उरस्कना’’ में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया l
नया पुलिस लाईन बीजापुर में आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार तथा प्रशासन एवं पुलिस से कलेक्टर बीजापुर अनुराग पाण्डे, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, वन मण्डलाधिकारी रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स वैभव बैंकर, अति. पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक आप्स सुदीप सरकार, उप पुलि अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू, रक्षित निरीक्षक बीजापुर व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण के साथ जिले के मीडिया समूह के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।