9 से 15 अगस्त तक आयोजित होंगी हर घर तिरंगा अभियान की विविध गतिविधियां
कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
महेंद्र श्रीवास्तव ट्रैक सीजी अनपपुर । 9 अगस्त 2024
9 से 15 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के आवश्यक तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक आयोजित कर सभी विभागीय अधिकारियों को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने हर घर तिरंगा अभियान 2024 के तहत तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैली, तिरंगा रन, तिरंगा संगीत समारोह, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा मेला सहित विविध आयोजन के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाकर उसका प्रभावी क्रियान्वयन ग्राम पंचायत स्तर तक करने में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी विभागों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, शासकीय सेवकों तथा हितग्राहियों, महिलाओं, विद्यार्थियों तथा बच्चों को सहभागी बनाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में तिरंगा संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रमों में शासकीय सेवकों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान की रिपोर्टिंग समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकायों तथा जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में तिरंगा रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करने तथा हर घर तिरंगा के लिए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह जीवन ज्योति संकुल संगठन, बस्ती रोड, शंकर मंदिर के आगे अनूपपुर से तिरंगा ध्वज क्रय किया जा सकता है।
उन्होंने बैठक में अभियान के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवकों, स्वसहायता समूहों तथा नागरिक, विद्यार्थी आदि की जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में आयोजित की जाने वाली विविध गतिविधियों के संबंध में प्रकाश डाला गया।