जावेद खान अंतागढ़
ऐसे तो विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाता है किंतु कल सभी स्कूलों में शासकीय छुट्टी होने की वजह से आज स्वामी आत्मानंद उत्तकृष्ठ इंग्लिश मीडियम स्कूल में विश्व आदिवासी दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया, बच्चों ने रंगबिरंगी आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी, वही स्कूल प्रांगण में शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने आदिवासी नृत्य करके आनंद लिया।
वहीं अन्य स्कूलों सहित निजी स्कूलों में विश्व आदिवासी दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया, सेंटमेरी स्कूल में भी विश्व आदिवासी दिवस को पूरे उत्साह से मनाया गया, सेंटमेरी स्कूल में बच्चों ने आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी, सेंटमैरी स्कूल में फैशन शो का भी आयोजन किया गया।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नरेटी सर में बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन स्कूल में किया गया, आज बच्चे अपनी संस्कृति से दूर हो रहे हैं हमारा उद्देश्य बच्चो को आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी संस्कृति और परंपरा का ज्ञान दिया जाए।