गौरव चंद्राकर महासमुंद
बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
दिनांक 6-8-2024 को संकुल केन्द्र खोपली में शासन के निर्देशानुसार पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संकुल प्रभारी श्री भोपाल सिंह बंजारा जी के द्वारा किया गया। पालक शिक्षक बैठक में 12 बिन्दुओं पर शिक्षको द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवं पालकों से भी विचार आमंत्रित किए गए। संकुल प्राचार्य द्वारा बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पालक शिक्षक अहम कड़ी है। कार्यक्रम के अंत में साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत उल्लास शपथ एवं पालक शिक्षक द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। शिक्षा वीद श्री भीमसेन चन्द्राकार सर जी के द्वारा पालकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने पर जोर दिया गया। शिक्षा वीद प्रोफेसर राजेश चन्द्राकर द्वारा पालकों और शिक्षक को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कड़ी बताया । श्री दिनेश चंद्राकर एवं श्री जयंती चन्द्राकार ने भी अपने अपने विचार रखें।इस अवसर पर शिक्षावीद के रूप में श्री दिनेश चंद्राकर, श्री भीम सेन चंद्राकर, श्री जयंती चन्द्राकार, ग्राम पंचायत खोपली के सरपंच श्री रमन वर्मा एवं संकुल केन्द्र खोपली के विभिन्न शालाओं से आये पालक एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।मंच का संचालन श्री सोमनाथ साहू एवं आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक प्रदीप वर्मा के द्वारा किया गया।
फोटो