ट्रैक सीजी न्यूजछत्तीसगढ़
(ट्रैक सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ /गंगा प्रसाद मल्होत्रा)
जिले की जांजगीर चाम्पा अकलतरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटमी सोनार के लोग सचिव की कार्यप्रणाली से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव और सरपंच ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं देते। अपने चहेतों को छोड़ कर अन्य लोगों को गुमराह कर रहे हैं। पंचायत में रोजगार नहीं मिलने से कई युवा बड़े शहरों में मजदूरी कर रहे हैं। राशनकार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, वृद्धा पेंशन आदि के लिए ग्रामीण जूझ रहे हैं। सचिव कभी कभी ही पंचायत में दर्शन देने आती हैं, और कोई भी कार्य को बिना करे ही मेरा मीटिंग अकलतरा जांजगीर कहकर निकल लेती जो भी कार्य होगा उसे आप रोजगार सहायक को बता देना कार्य हो जायेगा रोजगार सहायक से बात करने पर पता चलता है की पंचायत सचिव आएगी तब कार्य होगा पंचायत कार्य इतना धीमा है की यहाँ के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना लाचारी है, और तो और उच्च अधिकारियो को पता होने के बावजूद भी पंचायत सचिव के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं करता है और न ही कभी पंचायत का जायजा लेने नहीं पहुचता है जब की ग्राम पंचायत कोटमी सोनार आये दिन खबरों की सुर्खियों बना रहता है, गाव में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। पंचायत और सुविधाघर के सामने सालों से गन्दगी फैला हुआ है और तो और उस जगह में एक दो बार कीचड़ में फसकर पशुओं का मृत अवस्था में पड़ा मिला जिसकी जानकारी पंचायत को दिया भी गया है ये सब पंचायतो के लापरवाही का नतीजा है जिससे ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन पंचायत का सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है।
सचिव सरपंच अपने चहेतों को बुला कर गुपचुप तरीके से ग्राम सभाओं की खानापूर्ति कर लेते है जो अनुचित हैं।
वर्जन- अकलतरा CEO को जानकारी लेने के लिये कॉल किया गया लेकिन खबर लिखें जाने तक कोई जवाब नहीं मिला