शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पंपापुर में 12वीं की छात्रा को माता-पिता ने मोबाइल नहीं दिया, तो उसने कीटनाशक खाकर जान दे दी। बेटी को रामानुजनगर हॉस्पिटल से अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 5 दिन बाद मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, रामानुजनगर ब्लॉक के पंपापुर निवासी हेमलता यादव (16) कक्षा 12वीं की छात्रा थी। वो साइंस विषय लेकर पढ़ाई कर रही थी। उसने अपने पिता विष्णुराम यादव से नया मोबाइल दिलाने कहा था। पिता ने कहा कि 12वीं पास होने के बाद वह उसे मोबाइल दिला देगा। होमवर्क और कोचिंग वर्क का वॉट्सऐप मैसेज पिता के मोबाइल पर ही आता था।
हेमलता के पिता विष्णुराम यादव ने बताया कि, हेमलता मोबाइल नहीं दिलाने को लेकर ज्यादा नाराज थी। उसने 31 जुलाई को कीटनाशक का सेवन कर लिया। उस कीटनाशक के डिब्बे को फेंक दिया। उसके मुंह से दुर्गंध आ रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर उसे लेकर वे रामानुजनगर हॉस्पिटल पहुंचे। वहां से उसे शुरुआती इलाज के आद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
अंबिकापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाज के लिए 1 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान हेमलता यादव की मौत हो गई। मेधावी बेटी की मौत से परिजन सदमे में है। हेमलता के शव को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।