दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता सलका
यमराज बनकर तेज रफ्तार में दौड़ रहे है कोल ट्रांसपोर्ट के वाहन, क्या महाप्रबंधक का मिला संरक्षण
नगर पंचायत जरही से भटगांव क्षेत्र तक के रास्ते में पड़ते है आधा दर्जन स्कूल क्या कोई गंभीर हादसा होने का इंतजार कर रहे है महाप्रबंधक भटगांव।
स्कूल के लगने और छुट्टी टाईम पर कोल ट्रांसपोर्ट पर कब लगेगा नो एंट्री या प्रशासन भी किसी बड़े दुर्घटना होने का कर रहा बेशब्री से इंतजार।
वाहन चालकों को बोनस का लालच देकर अधिक ट्रिप लगवाकर फायदा उठाते हुए रोड़ पर चलने वाले राहगीरों के मौत का सौदागर बनकर दौड़ रहे है कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाडियां।
सूरजपुर/जरही – भटगांव:– सूरजपुर जिला के अंतर्गत भटगांव SECL क्षेत्र मानों एक से बढ़कर एक इतिहास लिखने में लगी हुई है फिर वह ठेका मजदूरों के वेतन में घपला करने का हो, ठेका मजदूरों को नियम विरुद्ध कार्य कराने का हो, ठेका मजदूरों को नियम विरोध कार्य से निकालने का हो, कोल ट्रांसपोर्ट के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कोल ट्रांसपोर्ट कराने का हो, ठेका मजदूरों का PME और VTC न कराने का हो, ठेका मजदूरों को किसी भी प्रकार का सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न कराने का हो ठेका मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने पर प्रताड़ित करने का जैसे सारे नियम कानून और शासन प्रशासन सहित जांच एजेंसियो को अपने मुट्ठी में रखते हुए मनमानी करने में लगे हुए यह मनमानी अब तो इस कदर बढ़ गई है जैसे कि मानो रोड पर चलना भी आम जनता के लिए दूभर हो गया है जहां कोल ट्रांसपोर्ट की वाहन यमराज बनाकर रोड पर दौड़ रहे हैं और ये वाहन आम जनता को कब यमलोक पहुंचा दे कहा नहीं जा सकता यही सोचकर अब आम जनता रोड पर चलने को डर रही है जहां क्षेत्र में आधा दर्जन स्कूल संचालित हो रहे हैं जहां छोटे-छोटे बच्चों सहित बड़े छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं
यह तेज गति से चलने वाले वाहन कब इनको अपने चपेट में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता कई बड़े दुर्घटना हो सकते हैं जिसको मनो प्रशासन बेसब्री से इंतजार कर रहा हो कि कोई बड़ा दुर्घटना हो तब हम थोड़ा नींद से जागे और रात में तो SECL क्षेत्र के कोल ट्रांसपोर्ट वाहन मानो सफाई अभियान चला रहे हैं रोड पर जहां कोई भी आवारा पशु रोड पर दिखे उस पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दो यह सिलसिला लगातार रोजाना चल रहा है फिर वो ग्राम पंचायत बरौधी मेन रोड पर हो या ग्राम पंचायत बंशीपुर मेन रोड पर हो लगातार SRCL के कोल ट्रांसपोर्ट वाहन के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है कि रोड पर रात में बैठने वाले आवारा पशुओं को मौत के घाट उतार दो जहा SECL महाप्रबंधक सहित स्थानीय प्रशासन ऐसे कार्यों को खुलेआम बढ़ावा देते हुए संरक्षण देते हुए दिखाई दे रहे है कि जितनी तेजी से गाड़ी चलाओ, नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए चलाओ कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम तो आंखों में पट्टी बांधे हुए हैं हमें कुछ दिखाई ही नहीं देता वही कभी-कभी यदि कोई गंभीर दुर्घटना हो जाता है तो समझौता करवाने के लिए कितने पड़े हुए हैं जो कि गलत कार्यों को रोकने के लिए सामने कभी आते दिखाई नहीं देते लेकिन गंभीर दुर्घटना होते ही मामले को समझौता के रूप में खत्म करने के लिए तत्काल उपस्थित हो जाते हैं यही तो है SECL भटगांव क्षेत्र की खूबसूरती जहां वर्तमान महाप्रबंधक उसमें चार चांद लगा रहे हैं।