पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
प्राथमिक शाला स्तर से ही बच्चों में अंग्रेजी के प्रति सीखने और जानने की इच्छा में वृद्धि के उद्देश्य से शासन के आदेशानुसार एससीईआरटी द्वारा प्राथमिक शिक्षक एवम शिक्षिकाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश डेवलपमेंट ट्रैनिंग का आयोजन किया गया।महासमुन्द जिले के विकास खण्ड पिथौरा में उत्तर बुनियादी शाला पिथौरा में डीईओ महासमुन्द, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व डाइट महासमुन्द के मार्गदर्शन एवं बी ई ओ श्री कमलेश ठाकुर तथा बी आर सी नरेश कुमार पटेल के संयुक्त निर्देशन में स्पोकन इंगलिश के तृतीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। पिथोरा में आयोजित 5 दिवसीय ट्रेनिंग का संचालन डी आर जी श्री विवेक वर्मा ,अनूप कुमार गुप्ता, अमित प्रधान एवम दिनेश सिंघल द्वारा किया गया। सभी ट्रेनीज ने बड़ चढ़कर प्रत्येक टास्क में हिस्सेदारी ली तथा उत्साह पूर्वक ढंग से भाग लिया। प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिवस तक शिक्षको में ट्रैनिंग को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। वे प्रत्येक दिन अपने टास्क पूर्ण करते थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के उपरांत अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे राउत नाचा ,कविता पाठ, ग्रुप डांस एवम गीत आदि का प्रदर्शन किया गयाl उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय डॉक्टर मुकेश डडसेना सर (प्रभारी प्राचार्य GHSS गोडबहाल) उपस्थित रहे। उन्होंने सभी ट्रेनिंग लेने आए प्रशिक्षणार्थीयों को स्पोकन इंग्लिश को लेके मोटिवेट किया तथा इसमें आने वाली बाधा और उसके निराकरण से अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुचि दुबे, श्रीमति अंशु अवस्थी एवम टीकाराम नायक द्वारा किया गया। श्री विवेक वर्मा जी द्वारा अंतिम उद्बोधन एवम धन्यवाद ज्ञापन के साथ ट्रेनिंग समाप्त हुआ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में अंग्रेजी भाषा के महत्व और उसके सतत प्रयोग की आवश्यकता से सबको अवगत कराया । उन्होंने संपूर्ण प्रशिक्षण का सार सीखने की इच्छा के विकास और सभी के मन से अंग्रेजी बोलने की झिझक से छूटकारा पाना बताया। साथ ही समस्त डी आर जी प्रशिक्षको ने कहा कि शासन की यह महती योजना न केवल शाला, छात्र व शिक्षक अपितु समाज के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इस तरह के प्रशिक्षण का दुरगामी सकारात्मक लाभ प्राप्त होगा।
फोटो