कार्यक्रम बाद श्री बघेल ने संगठन की गतिविधियों पर की चर्चा व निकाय चुनाव के विषय पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निवास में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पर्व हरेली पर आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग अपने अनेक समर्थकों के साथ शामिल हुई और पर्व की श्री बघेल को बधाई दी। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा राज्य के प्रथम पर्व पर छत्तीसगढ़ राज्य के कला संस्कृति से संबंधित अनेक आयोजन किया गया था। आयोजन का शुभारंभ प्रदेशभर से आई मातृ शक्तियों की उपस्थिति में छग महतारी की छायाचित्र और कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना के साथ की। ततपश्चात विविध छत्तीसगढ़ी पकवानों के साथ विभिन्न आयोजन किए गए जिनमे प्रमुख रूप से गेड़ी चढ़ने व सावन झूले जैसे कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम के पश्चात संक्षिप्त भेट में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग से क्षेत्र में विकास, कांग्रेस संगठन के गतिविधियों की जानकारी ली व आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुलाकात के दौरान युवा नेता चैतन्य बघेल भी उपस्थित रहें।नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग के साथ, श्रीमती माया पांडे, नीरज परोहा, अरिश अनवर, सगनजोत सिंघ,,सोहेल खान, लता कैलाश चंद्राकर, यशोदा ध्रुव, सती चंद्राकर, कविता अंबिलकर, ईशा टंडन, सोनम रामटेके सहित अन्य मौजूद रहें।
कार्यक्रम के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नपाध्यक्ष समेत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची सभी मातृ शक्तियों को उपहार भेंट किया गया।
फोटो