(तनुज सरकार) पखांजुर ।
कुछ दिनों से लगातार शिवसेना के प्रदेश महासचिव संत उइके व उनके कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर भरी बारिश में भी नगर व ग्रामों के अंतिम छोर तक बिना रुके सभी ग्रामवासियों तक पहुंच उनके समस्याओं को जानने का प्रयास करते नजर आ रही हैं जहा एक और भाजपा के रीति नीति से नाराज हो कर कई युवाओं के शिवसेना का दामन थामा है वही आए दिन ये आम जनता तक पहुंच कर कुछ अलग परिस्थि का निर्माण करते देखे जा रहे है ।
पीवी 70 में कई सालो से जर्जर हालत में है मुख्य सड़क जिसमे स्कूली बच्चों का भी आना जाना लगातार बना रहता है अब तक कई हादसे हो चुके है बारिश के दिनों में सीधे मृत्यु लोक का दरवाजा दिखाती हुई ये सड़क अब से पहले कांग्रेस सरकार के काल में विधायक द्वारा ही गांव वालो को सड़क के लिए पारित हुई राशि तीन करोड़ बहत्तर लाख की स्वीकृति मिलने की बाद भी शासन प्रशासन मौन क्यू है।
ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को भी इसकी शिकायत की मगर विडंबना देखिए किसी ने इनकी आवाज नहीं सुनी आज शिवसेना प्रदेश महासचिव संत उइके द्वारा गांव वालो को यह यकीन दिलाया गया की यदि अब इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो वो अपने कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ में मिलकर सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है।