विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने एक पेड़ मां के नाम का पौधा लगाने की अपील
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली पर्व के अवसर पर जनपद पंचायत बसना अंतर्गत ग्राम बरोली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के मार्गदर्शन में पीएम आवास योजना- ग्रामीण, पीएम जनमन के तहत प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और 1 पौधा भेंट कर उनके आवासो में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने गेड़ी चढ़कर हरेली तिहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने पेड़-पौधों की उपयोगिता एवं महत्व बताते हुए सभी लोगों से पौधा लगाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी ने कहा की पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।
कार्यक्रम में विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, पार्षद शीत गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव साव, महामंत्री प्रहलाद साहू, नरेंद्र साहू, संजय प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश साव, एसडीओ नयन प्रधान, अतिरिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश पटेल, नवीन साव, शशिकांत साव, गिरीश गजेंद्र, बाबू लाल काशी, मथामणि मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।ग्रामीणों ने की अतिरिक्त ट्राँसफार्मर की मांग
कार्यक्रम के दौरान बरोली के राजेंद्र साहू, टांकेस्वर साव सहित ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा को विद्युत समस्या से अवगत कराते हुए अतिरिक्त ट्राँसफार्मर लगाने की मांग लिखित रूप से किया है। जिस पर श्री सिन्हा ने मामले के गंभीरता को देखते हुए सबंधित अधिकारी से चर्चा कर निराकरण करने की बात कही।
फोटो