राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
श्रावण का पवित्र महीना सोमवार से शुरू हो रहा है, चालू माह में श्रावण के पांच सोमवार का योग है।
श्रद्धालु मंदिरों में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बिलपत्र और जल स्नान कराएंगे।
साबरकांठा जिले में आज सोमवार से शिवालयों में हर-हर महादेव की धुन गूंजेगी। पांच अगस्त से श्रावण का पवित्र महीना शुरू हो रहा है और चालू माह में श्रावण के पांच सोमवार का अनोखा संयोग बना है। श्रावण के पवित्र माह में श्रद्धालुओं में हर्ष और उल्लास देखने को मिल रहा है।
साबरकांठा जिले में स्थित मंदिरों में आज यानी पांच अगस्त सोमवार से हर-हर महादेव का नाद गूंजेगा। इस वर्ष एक अनोखा संयोग बना है जिसमें श्रावण के पांच सोमवार आएंगे जिससे भक्त आनंदित हो रहे हैं। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सुबह से ही भक्त मंदिरों में उमड़ेंगे। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त पवित्र कागज, अभिषेक जल और दूध चढ़ाएंगे। पवित्र श्रावण मास पर कई शिवालयों में धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. चूंकि श्रावण के पवित्र महीने का विशेष महत्व है, इसलिए कई भक्त श्रावण के दौरान उपवास करते हैं और इस प्रकार भगवान भोलेनाथ को भोग लगाते हैं। श्रावण माह के दौरान मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है