गौरव चंद्राकर महासमुंद
सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला चिवराकुटा में नोडल प्राचार्य संतोष कुजूर ,संकुल समन्वयक कृष्ण चंद्र पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रधानपाठक द्वय भोज कुमारी निर्मलकर, सुश्री सरिता बारिक, निरूपमा देवता,जयभारत नाग के उपस्थिति में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बच्चों को सड़क पार करते समय सावधानी बरतने एवं सड़क में चलते समय बाईं ओर चलने के लिए सलाह दिया गया। सड़क में ज़ेब्रा क्रॉसिंग पार करते समय दाएं-बाएं देखकर पार करना चाहिए। सड़क पार करते समय रुको, देखो, सुनो प्रक्रिया से गुजर कर कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे हम अपने जान माल की सुरक्षा के साथ सुरक्षित रह सकते हैं। प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों,शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों को जागरूकता की शपथ दिलाई गई। बच्चों ने शपथ लेकर अपने परिवार को भी जागरूक करने के लिए वचन दिया।
कार्यक्रम में समस्त शिक्षक- शिक्षिका,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, रसोइया एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम एनएचएआई के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण किया गया। बच्चे पुरस्कार एवं मिष्ठान ग्रहण कर आनंदित हो उठे।
फोटो