गौरव चंद्राकर महासमुंद
महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
महासमुन्द जिलामुख्यालय के महासमुन्द ब्लाक के पचरी की घटना हैं, जहा लगातार हो रही वर्षा से NH 53 झलप से बागबाहरा जाने वाली मुख्य मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी हैं कि पचरी गांव पहुंचते ही जगह जगह सड़क मे गड्ढे और पानी भरा हूं हैं। और पानी निकासी का जगह नही हैं, जिससे जल भराव होने और भारी वहन चलने के कारण सड़क गड्ढा और उखड़ने चालु हो गया हैं। परंतु सड़क का पानी निकासी के लिए पक्की नाली नही होने से समस्या हर बारिश में शुरू होता है। यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों का ह्रदय हैं, क्योंकि यह एक ही सड़क हैं जो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता हैं, और अभी सावन माह होने के प्रतिदिन सैकड़ों कावरियो का दल खस्ताहाल सड़क से गुजरना पड़ रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि पानी गिरने से पचरी से झलप जाने वाली सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील होने से आवाजाही में दिक्कत आती हैं।
सड़क में चलना हुआ कठीन
भुनेश्वरी डडसेना ( दुकान ) से सामने से लेकर मिडिल स्कूल तक की सड़क पुरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं। गड्डो में पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नही देते हैं, इससे कई बार मोटरसाइकल, भारी वहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। किसी प्रकार से दुर्घटना न हो करके सड़क के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा बोरी और सड़क के बीचों बीच झंडा लगा कर चिन्हांकित किया गया हैं।
बच्चों का पढ़ाई सड़क के भरोसा
मुख्य मार्ग होने के कारण बारिश की दिनों में गांव के सड़क की स्थिति ठीक नही हैं। भाटापारा पचरी से शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचरी जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। भाटापारा सड़क से विद्यालय की दुरी 1.50 किलो मीटर है, परंतु बच्चे स्कूल जाने के लिए पैदल चलना पड़ता हैं। बारिश होने पर गड्डों में पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए ग्रामीणों का मांग है कि सड़क का मरम्मत तत्काल किया जावे। मांग करने वाले ग्रामीण डुनेश्वर प्रसाद टंडन, हेमंत डडसेना, मोती डडसेना, ऊगेश्वर डडसेना, रमेश डडसेना, सुरेश डडसेना, धरम डडसेना, ईश्वर डडसेना, लक्ष्मीकांत निषाद, भोजराम, अमृत लीलाधर, देवेश, राजकुमार, जय प्रकाश, सोहन, अमृतलाल, आदि हैं।
फोटो